पूर्वाचल लाईफ़/पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज स्थानीय बाजार से शुक्रवार शाम दवा लेकर घर लौट रहे बाइक सवार दम्पति बस की चपेट में आ गए। जिसमें महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची कोटवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बस और उसके चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया। आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी मो. साकिब अपनी पत्नी सरवरी बेगम (32) के साथ दवा लेने के लिए शाहगंज आए थे। यहां से घर लौटते समय चिरैया मोड़ के पास पहुंचे थे कि एक प्राइवेट बस ने पीछे से बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें महिला बस के नीचे आ गई, जबकि पति दूर सड़क किनारे खाई में गिर गए। घटना में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
