शादी समारोह से वापस लौटते समय हुई दुर्घटना
आजमगढ़/बिंद्राबाज़ार के सिधारी थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गोलू 28 वर्ष पुत्र गिरीश निवासी खोजपुर कोतवाली फूलपुर कि मृत्यु हो गई, वही उनका भांजा गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उत्तरगांवा निवासी श्रेयांश पांडे उर्फ पवन 24 वर्ष पुत्र जटाशंकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खोजापुर गांव निवासी गोलू 28 वर्ष पुत्र गिरीश अपने भांजे गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उत्तरगांवा निवासी श्रेयांश पांडे उर्फ पवन 24 वर्ष पुत्र जटाशंकर बरदह थाना क्षेत्र के जिंदोपुर गांव में एक शादी समारोह में गए थे और देर रात्रि शादी से वापस होकर आजमगढ़ स्थित अपने मौसी के घर जा रहे थे जैसे ही उनकी बाइक सिधारी थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज पर चढ़ी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर हो गई! टक्कर इतनी जोरदार थी कि मामा गोलू ओवर ब्रिज से नीचे गिर गए और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई और भांजा श्रेयांश पांडे गंभीर रूप से घायल हो गया! ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सिधारी थाना पुलिस ने श्रेयांश को मंडलीय अस्पताल ले गए जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया श्रेयांश का इलाज शहर के एक निज अस्पताल में चल रहा है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सिधारी थाना पुलिस ने गोलू के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।