फंदे से लटककर शख्स ने दी जान
भदोही। जिले के औराई कोतवाली के त्रिलोकपुर गांव की बिंद बस्ती में एक ऑटो चालक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। युवक ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके ऊपर तीन बच्चों के परवरिश की जिम्मेदारी थी। व्यक्ति की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। औराई कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकपुर बिंद बस्ती निवासी राजेंद्र प्रसाद बिंद के पांच बेटे हैं। दूसरे नंबर का बेटा ओमप्रकाश बिंद (40) मकान बनाने में मिस्त्री का काम करता था। इसके अलावा वह ऑटो भी चलाता था। मंगलवार की देर रात भोजन करने के बाद परिवार के सभी सदस्य सोने चले गए। इस बीच रात में किसी समय उठा और बगल के कमरे में जाकर फंदे से लटककर खुद को मौत के हवाले कर दिया। बुधवार की सुबह पत्नी उठी तो उसे वहां न पाकर दूसरे कमरे में गई। जहां पति का शव फंदे से लटक रहा था। पति को फंदे से लटकता देख पत्नी निशा देवी दहाड़े मारकर रोने लगी और वहीं बेहोश हो गई। आवाज सुनकर माता श्याम देई और परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे। कमरे के अंदर का नजारा देख सभी अवाक रहे गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शख्स की मौत से पत्नी निशा देवी समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक को एक बेटा और दो बेटियां हैं।