वलसाड में जिला स्तरीय कला महाकुंभ में 1480 कलाकारों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग

Share

कॉमर्स कॉलेज एवं संस्कार केंद्र में 6 भागों में कुल 23 प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, 

वलसाड। गुजरात सरकार की रमत-गमत युवा व सांस्कृतिक गतिविधि विभाग गांधीनगर और आयुक्त युवक सेवा तथा सांस्कृतिक गतिविधि गांधीनगर द्वारा आयोजित जिला युवा विकास अधिकारी, जिला युवा व सांस्कृतिक गतिविधि कार्यालय वलसाड द्वारा संचालित जिला स्तरीय कला महाकुंभ 2023-24 का आयोजन वलसाड के संस्कार केंद्र और शाह एन.एच. कॉमर्स कॉलेज में किया गया। जिसमें गायन, नृत्य, वादन, अभिनय, साहित्य और कला के क्षेत्र में छह भागों में तीन आयु समूहों में कुल 23 प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें वलसाड जिला के 1480 कलाकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

वलसाड जिला के जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी डी. बी. वसावा, जिला युवा विकास अधिकारी हिमाली एम. जोशी, नूतन केलवानी मंडल अध्यक्ष स्वातिबेन, परिसर निदेशक डाॅ. निर्मल शर्मा, संयुक्त सचिव अनिल शाह, शाह एनएच कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरीशकुमार राणा और शाह एनएच कॉमर्स कॉलेज के प्रो. मुकेश भाई ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें बड़ी संख्या में तालुका स्तरीय कला महाकुंभ जीतने वाले और सीधे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कलाकार शामिल हुए। जबकि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार साउथ जोन स्तर पर भाग लेने जाएंगे। वहीं जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता कलाकारों को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!