पर्स छिनैती घटना का हुआ अनावरण

Share

लखनऊ। 3 दिसंबर को थाना विकासनगर पुलिस टीम व पुलिस उपायुक्त क्राइम टीम उत्तरी द्वारा महिला से दिनांक 29.11.24 को हुई पर्स छिनैती की घटना का अनावरण कर सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर खास की मदद से अभियुक्त स्नेहिल श्रीवास्तव पुत्र ऋतुरंजन श्रीवास्तव निवासी बादशाह खेडा आलमनगर निकट राधाकृष्ण मंदिर थाना तालकटोरा लखनऊ (प्रदीप दीक्षित के मकान में किरायेदार) उम्र 26 वर्ष व अभियुक्त अपूर्व श्रीवास्तव उर्फ अतुल पुत्र ऋतुरंजन श्रीवास्तव निवासी बादशाह खेडा आलमनगर निकट राधाकृष्ण मंदिर थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ (प्रदीप दीक्षित के मकान में किरायेदार) उम्र करीब 21 वर्ष को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया । दोनो अभियुक्तों के पास से एक जोडी सफेद धातु की पायल घुंघरुदार, एक अदद मंगलसूत्र पीली धातु व समाचार दर्पण मीडिया आई कार्ड बरामद हुआ। इस दौरान बरामदगी अभियुक्त अपूर्व श्रीवास्तव उर्फ अतुल द्वारा मौका पाकर पूर्व में छिपाये हुये नाजायज तमंचे से पुलिस वालों पर फायर कर दिया गया,पुलिस टीमों द्वारा अपने आप को बचाते हुए दोनो अभियुक्तों को दबोच लिया गया। उक्त के घटना के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । उक्त घटना के संबंध में फील्ड यूनिट को जरिये दूरभाष आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!