कोतवाली पुलिस व फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी
पूर्वाचल लाईफ/पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के बडौना गांव निवासी दिनेश यादव के घर में सोमवार की रात छत के दरवाजे को तोड़ कर अंदर घुसे अज्ञात चोरों ने करीब सात लाख रुपए के जेवरात व पच्चीस हजार रुपए नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुची कोतवाली पुलिस व फॉरेंसिक टीम मामले की की जांच में जुटी है। सोमवार की रात क्षेत्र के बड़ौना गांव निवासी दिनेश यादव के घर में छत का दरवाजा तोड़कर अंदर चोर घुस गए और घर में रखे अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने का हार, सोने की चेन, मांग टीका, झुमका, कुंडा, अंगूठी, चांदी के पायल सहित अलमारी में रखा पच्चीस हजार रुपए नगदी चुरा ले गए। मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी घर वालों को हुई तो उन्होंने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस व फोरेंसिक टीम घटनास्थल का मुआयना करते हुए मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित के मुताबिक करीब सात लाख रुपए के जेवरात चोर चुरा ले गए।