पूर्वाचल लाईफ़/पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र में नकली हार्पिक, टाटा चाय, पतंजलि मस्टर्ड ऑयल की नकली पैकिंग करने वाले कारखाने का भंडाफोड़ हुआ है। कई कंपनियों के नकली समान की पैकिंग करने वालों की धरपकड़ करने वाली कंपनी ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। कंपनी के अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने कारखाना मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
टाटा, पतंजलि, रेकिट बेंकिजर आदि कंपनियों ने नकली समान बनाने वालों की धरपकड़ के लिए एश्योर आईपी प्रोडक्शन एजेंसी को जिम्मा दिया है। कंपनी को जानकारी मिली कि शाहगंज कस्बे में टाटा चाय, हार्पिक टॉयलेट क्लीनर, पतंजलि सरसों तेल आदि की नकली पैकिंग हो रही है। कंपनी के अधिकारी मनीष गुप्ता ने पता किया तो शाहगंज में एक पते की गुप्त जानकारी मिली। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। स्थानीय पुलिस के साथ कंपनी के अधिकारी ने मिल्लत नगर स्थित एक मकान पर छापा मारा। वहां भारी मात्रा में इन कंपनियों का नकली समान और पैकेजिंग का समान बरामद हुआ। मकान नफीस अहमद का बताया जा रहा है। मकान में टाटा प्रीमियम चाय के 250 ग्राम के 1245 पैकेट, 1670 खाली पाउच, 20 किलो खुली चायपत्ती, एक इलेक्ट्रिक पैकिंग मशीन, 500 मिली ग्राम हार्पिक के 560 भरे डिब्बे, पतंजलि सरसों तेल के रैपर लगे 120 बोतल आदि समान बरामद हुए। पुलिस ने कंपनी के अधिकारी की तहरीर पर नफीस अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।