पूर्वाचल लाईफ/पंकज जायसवाल
जौनपुर! शाहगंज में संविधान दिवस के अवसर पर सेंट थॉमस इंटर कॉलेज में “नेता की जुबान” नामक नाटक का मंचन किया गया। यह मंचन सात दिवसीय नाट्य कार्यशाला के समापन पर हुआ। कार्यशाला का आयोजन इंडियन फोक एंड मॉडर्न आर्ट अकादमी प्रयागराज और पंचम रंग नाट्य संस्था ने किया। कार्यशाला में रंग प्रशिक्षक रमेश कश्यप और फिल्म अभिनेता मनोज सिंह टाइगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सामाजिक परिवेश पर कटाक्ष के उद्देश्य से बने नाटक ने संदेश दिया कि भारतीय संविधान में हमें कई मौलिक अधिकार दिए हैं, जिसमें मत का अधिकार सबसे महत्वपूर्ण है! हमें अपने मत का समुचित प्रयोग करते हुए योग्य प्रत्याशी का ही चुनाव करना चाहिए! नाटक में शहर के प्रतिष्ठित फिल्म और टीवी कलाकार अनिल अंजुनिल, रामसागर मौर्य, सौरभ मौर्या, मुन्ना भारद्वाज, मुकेश कुमार, रामचंदर निषाद, अनमोल श्रीवास्तव, प्रज्ञान त्रिपाठी और डॉक्टर विनोद ने अभिनय किया और सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नाटक के लेखक और निर्देशक रमेश कश्यप थे। पंचम रंग नाट्य संश्था के निदेशक फिल्म अभिनेता मनोज सिंह टाइगर (बताशा चाचा) ने बताया कि फरवरी 2025 में एक बृहद कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा! कार्यशाला में शहर के नवोदित कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने मौका मिलेगा!