जौनपुर। शनिवार , 26 अक्टबूर को वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर के समाजशास्त्र विषय के शोध छात्र चन्द्रेश चक्रवर्ती पुत्र महेन्द्र प्रसाद चक्रवर्ती का शोध शीर्षक भारत में महिला मानवाधिकार ‘पूर्वांचल के आजमगढ़ जिले पर आधारित समाजशास्त्रीय अध्ययन’ विषय पर पी-एच०डी० मौखिकी परीक्षा शोध सभागार में संपन्न हुई। शोधार्थी चंद्रेश सरायमीर, आजमगढ़ जनपद के मूल निवासी हैं। पू.वि.वि. के कुलपति द्वारा नामित वाह्य विशेषज्ञ शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज, आजमगढ़ के समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.नोमान अहमद एवं शोध निर्देशक प्रो.रामानन्द सिंह समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष,श्री दुर्गा पीजी कॉलेज चंडेश्वर, आजमगढ़ द्वय परीक्षक रहे।
अंत में शोध छात्र को पी-एच.डी. मौखिकी संपन्न होने पर प्रशासनिक अधिकारी शैक्षणिक डाॅ० सैयद मोहम्मद अफसर, डाॅ० बिदुतमल, समाजशास्त्र विषय के पटल सहायक श्याम चंद्र श्रीवास्तव, जितेन्द्र शर्मा, अंजनी तिवारी, पंकज सिंह, शोधार्थी अश्वनी कुमार एवं उपस्थित कर्मचारीगण ने बधाई दी।