स्कूली बच्चों ने रंगारंग संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किये
जौनपुर। खेतासराय स्टेशन गली में स्थित सेंट मैरी स्कूल में बाल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। यह दिन बच्चों के लिए खास था, क्योंकि यह न केवल उनके अधिकारों और खुशियों का प्रतीक है, बल्कि हमारे पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर भी है। नेहरू जी हमेशा बच्चों को देश के उज्जवल भविष्य की नींव मानते थे और उनका यह आदर्श आज भी हम सभी के दिलों में जीवित है।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने खेलकूद बाल दिवस प्रतिज्ञा से की, जिसके बाद प्रधानाचार्य पूजा जायसवाल ने बच्चों को बाल दिवस के रोचक तथ्यों से अवगत कराया, इसके बाद अध्यापिका रहनुमा खान और आतीफ़ा शेख़ ने बच्चों के लिए सुंदर विचार प्रस्तुत किए, जो उन्हें जीवन में प्रेरणा देने वाले थे।
विद्यालय के प्रबंधक अब्बास हैदर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल दिवस हमें यह सिखाता है कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास जरूरी है। हमें अपने जीवन में एक ठानी हुई दिशा में आगे बढ़ते रहना चाहिए। बाल दिवस के मौके पर स्कूल के बच्चों के लिए कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इस मौके पर अशोक यादव, रजनी बरनवाल, उर्वशी बरनवाल, दिया तिवारी समेत तमाम अध्यापक मौजूद थे