बमबाजी से दहशत:सीसीटीवी में कैद हुई घटना, तीन आरोपियों की हुई पहचान

Share

एसपी भदोही को अपराधी दे रहे हैं लगातार चुनौती

अपराध के मामले में नंबर एक पर चल रहा है उत्तर प्रदेश की भदोही

पुलिस कर रही तलाश फिर भी दहल गई जनपद भदोही

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही। गोपीगंज कोतवाली स्थित धनीपुर गांव निवासी डीघ ब्लॉक संचालन समिति प्रमुख मनोज मिश्रा के आवास पर बाइक सवार तीन हमलवारों ने बम से हमला कर दिया। बम उनके दो मंजिले आवास की दूसरी छत के दिवाल पर टकराई। बताया जा रहा है कि हमलवारों का निशाना मनोज मिश्रा के कमरे में लगी एसी के बाहरी हिस्से पर था।

पूरे मामले को लेकर गांव में दहशत है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस पटाखे से हमला किए जाना बता रही है। मामले में सीसी टीवी से छानबीन की जा रही है। संचालन समिति प्रमुख ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज करायी है। निषाद पार्टी के बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा के भतीजे व डीघ ब्लॉक के प्रमुख मनीष मिश्रा इस समय दुष्कर्म समेत अन्य मामले में जेल में बंद हैं। डीघ ब्लॉक का संचालन त्रिस्तरीय संचालन समिति की कर रही है। संचालन समिति के प्रमुख मनोज मिश्रा के धनीपुर स्थित आवास के सामने रात करीब डेढ़ बजे तीन बाइक सवार पहुंचते हैं। बाइक पर सबसे पीछे बैठा युवक बाइक से उतर कर एक के बाद एक दो बम डीघ ब्लॉक संचालन समिति प्रमुख मनोज मिश्रा के आवास की ओर फेंकता है। जिसके बाद तीनों बाइक से हाईवे का रोड पकड़कर फरार हो जाते हैं। बम के हुए तेज धमाके से मनोज मिश्रा का पूरा परिवार व आसपास के लोग सहम जाते हैं। बाहर निकलकर जब वे देखते हैं तो तेज धुंए का असर बना हुआ था। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय चौकी प्रभारी को दी। चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की।

बताया जा रहा है कि हमलवारों का निशाना मनोज मिश्रा के कमरे में लगी एसी के बाहरी हिस्से पर था, लेकिन एक बम एसी के मात्र एक फीट ऊपर लगा है। वहीं एक बारजे के ऊपरी हिस्से में जा टकराया। दोनों के निशान पर दिवाल पर बने हुए हैं। वहीं आवास के बाहर शीशों का छर्रा बिखरा पाया गया। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है।

कोट्स

एसपी भदोही को अपराधी दे रहे हैं चुनौती

वही एसपी भदोही को अपराधी बार बार लगातार चुनौती दे रहे हैं इस संबंध में एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन का कहना है कि शरारती तत्वों ने आवास पर पटाखा फेंका है। सीसी टीवी से उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। जांच हमारी तरफ से जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!