जौनपुर। तहसील केराकत के लुखरूरी जमुवारी पोस्ट अमरा थाना गौरा बादशाहपुर निवासी राम प्रसाद पाल का आरोप है कि नवीन परती आ0नं0 201/0.0450 हे0 नवीन परती भूमि पर प्रार्थी के पूर्वजों द्वारा कच्ची बखरी बनाई गई थी। पीड़ित का पूरा परिवार उसी कच्ची मिट्टी की बखरी में रहता था। कच्ची मिट्टी की बखरी गिरने के बाद सभी लोग अपने-अपने बटवाँरे की जमीन पर मड़हा रखकर रहने लगे। पीड़ित दो भाई हैं पीड़ित पूरी जमीन में 1/2 का हिस्सेदार है। गिरी हुई बखरी पर पीड़ित जब अपने हिस्से की भूमि में घर बनाने गया तो लेखपाल द्वारा पीड़ित का घर नहीं बनने दिया गया और हल्का लेखपाल द्वारा कहा गया कि नवीन परती की सरकारी भूमि है इस पर कोई निर्माण नहीं होगा। पीड़ित इस जमीन के सम्बन्ध में एक मुकदमा 1520/2022 राम प्रसाद पाल बनाम सुखदेव पाल न्यायालय सिविल जज (जू०डि०) शाहगंज, जौनपुर की अदालत में दाखिल किया है। जो अभी भी विचाराधीन है। 15 अक्टूबर 2024 को मौके पर जिलाधिकारी जौनपुर व उपजिलाधिकारी केराकत व अन्य अधिकारीगण व पूरा पुलिस महकमा मौजूद था मौके पर उपजिलाधिकारी केराकत द्वारा कहा गया कि नवीन परती की भूमि में मड़हा व पतरा हटा लिया जाए और पूरी जमीन खाली कर दी जाए, कानूनगो व लेखपाल से उपजिलाधिकारी केराकत ने मौके पर कहा था कि आ0नं0 201/0.0450 हे0 नवीन परती भूमि से सुखदेव पाल पुत्र स्व० अमरनाथ पाल का कब्जा हटाकर जमीन खाली करा दी जाए इसके बाद भी हल्का लेखपाल नवीन परती की भूमि पर सरकारी आवास व मकान बनवाने पर आमादा है। जब कि जिलाधिकारी व पीड़ित व पीड़ित के भाई सुखदेव पाल से गले भी मिलवाया इसके बावजूद भी हल्का लेखपाल व कानूनगो नवीन परती की भूमि पर निर्माण कराने पर आमादा हैं। हल्का लेखपाल तहसील केराकत ने पीड़ित से चैलेंज भी किया है कि शनिवार से नवीन परती की भूमि पर सरकारी आवास व मकान का निर्माण करवाया जाएगा देखता हूँ कौन रोकता है पीड़ित ने कहा कि जिलाधिकारी से आपकी शिकायत करूँगा तो हल्का लेखपाल ने कहा कि बहुत जिलाधिकारी देखा हूँ। पीड़ित लेखपाल की बात से बहुत ही भयभीत हो गया है।
इस सम्बन्ध में लेखपाल द्वारा बताया गया कि कार्य रुकवाने का कार्य किया गया था लेकिन कानूनगो साहब ने निर्देश देते हुए कार्य फिर से शुरू करवा दिया है
वहीं कानूंनगो ने दूरभाष द्वारा बताया कि काम रुकवा दिया गया है लेकिन कार्य अभी भी जारी है।