संवाददाता : पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज, क्षेत्र स्थित राजकीय महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम राष्द्र पिता महात्मा गॉंधी एवं प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने की शपथ ली गई। महाविद्यालय की प्राचार्या डाक्टर नूर तलअत ने दोनों विभूतियों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शास्त्री जी का जीवन सादगी से भरा हुआ था इतने बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री होते हुए भी उनके अंदर घमंड की जरा सी भी भावना नही थी। उनका दिया हुआ जय जवान जय किसान का नारा आज भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
महात्मा गॉंधी अपने सत्य एवं अहिंसा के लिए आज भी पूरे विश्व में प्रासंगिक है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अधिकारी डाक्टर शिवाजी सिंह ने दोनों महापुरुषों को नमन् करते हुए कहा कि भारत माता के यह दोनों लाल आज भी पूरे विश्व में पुज्यनीय है।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में एन एस एस की स्वयं सेविकाओं द्वारा एक नाटक का आयोजन किया गया जिसमें गीला तथा सूखा कुडा़ के निपटान के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में साफ़ सफाई की।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ नूर तल अत, प्रो० अखिलेश राम, प्रो० आनन्द सिंह, प्रो० विनय प्रकाश सिंह, प्रो० शिवाजी सिंह, प्रो० अजय शुक्ला , प्रो० अमृता बरनवाल, प्रो० महेंद्र प्रताप सिंह, प्रो० पूजा गुप्ता सहित समस्त महाविद्यालय परिवार एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहें।