जौनपुर महराजगंज में समग्र शिक्षा अभियान के तहत खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र पटेल की के देख रेख में अभिभावक परामर्श गोष्ठी अयोजन किया गया जिसमें 50 दिव्यांग बच्चों के माता पिता उपस्थित हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अभिभावक के समस्याओ को सुना उसका निराकरण बताया विशेष शिक्षक प्रमोद कुमार माली ने सरकार से मिल रही सुबिधाओ के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जिन दिव्यांग बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बन गया उनको सरकार की तरफ से बालिकाओं को 2 हजार रुपया और बालक को 6 हजार रुपया मिल और उपकरण मिल रहा जिससे दिव्यांग बच्चे अपने शिक्षण कार्य को पूर्ण कर सके तथा जिन बच्चों को उपकरण की जरूरत है ओ बच्चे अपने अभिभावक के साथ दिनांक 26 सितम्बर को बीआरसी शाहगंज 27 सितम्बर को बीआरसी केराकत 28 सितम्बर को बीआरसी रामनगर में आधार कार्ड, दो फोटो, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के साथ मापन शिविर में उपस्थित होकर मापन करा सकते हैं जिससे उनको उपकरण दिया जा सके मौके पर विशेष शिक्षक भानू प्रकाश सिंह, प्रियंक द्विवेदी, श्रद्धा वरनवाल अवनीश उपाध्याय, नरेन्द्र पटेल शिव कुमार दिव्यांग बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित हुए