दिव्यांगजन बैंक में जाकर अपना बैंक खाता एन0पी0सी0ई0 मैपड आधार कराये – जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी

Share

दिव्यांग पेंशन की द्वितीय तिमाही की धनराशि सितम्बर, 2024 आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली से होगी

जौनपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला ने दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे सभी दिव्यांगजनों को अवगत कराया है कि निदेशालय द्वारा दिव्यांग पेंशन की द्वितीय तिमाही की धनराशि सितम्बर, 2024 आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली से किया जाना है। आधारबेस्ड से दिव्यांग पेंशन हेतु दिव्यांगजन का बैंक खाता एनपीसीआई में मैपड आधार होना आवश्यक है। अतः दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे सभी दिव्यांगजन बैंक में जाकर अपना बैंक खाता एन0पी0सी0ई0 मैपड आधार कराये, जिससे कि उनकी दिव्यांग पेंशन की द्वितीय तिमाही की धनराशि बैंक खाता में अन्तरित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!