जौनपुर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सामाजिक संस्था ठाकुरबाडी़ महिला विकास कल्याण समिति के द्वारा जुलाई माह में 96 गोद लिए गए टीबी मरीजों को पोषाहार वितरण कार्यक्रम संस्था मुख्यालय गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर डॉ लक्ष्मी सिंह रही। संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने बताया जनवरी 2024 में गोद लिए गए 104 टीबी मरीजों को छठी बार जून माह का पोषाहार वितरण किया गया था जिसमे सभी मरीज स्वस्थ हो चुके है और अभी 5-6 मरीजों की दवा चल रही है उनको जुलाई माह का और 96 गोद लिए नए टीबी मरीजों को पोषाहार वितरण किया गया।
सिंगरामऊ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अभिषेक वर्मा ने सभी मरीजों को समय से दवा और पोषाहार लेने की सलाह दी, साथ ही उन्होंने ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की संस्था टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में सरकार का पूर्ण सहयोग करते आ रही है। मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मी सिंह ने टीबी मरीजों को जागरूक कर उनकी जांच और दवा दिलाने में सहायता और 2025 तक अपने गाँव को टीबी मुक्त करने की अपील की। टीबी रोगियों को रोगमुक्त करने व उन्हें जागरूक करने के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता की सराहना की। इस अवसर पर बदलापुर के एसटीएस तरुण कुमार, एल टी सीएल निगम, पारुल भारती, राजेश दुबे, शुभम सिंह, सत्यजीत मौर्य, लालमणि मिश्रा, मंजू सिंह, किरण उपस्थित रहे। संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। संस्था का परिचय एवं मंच संचालन सौम्या सिंह ने किया।
ठाकुरबाड़ी मुख्यालय पर 100 टीबी मरीजों को पोषाहार वितरण
