महिलाएं और पुरुष चोरों का आतंक बरकरार, एसी चोर दो महिलाएं पकड़ी गई
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अहियापुर मोहल्ले में एक एसी गोदाम में एसी चोरी करती दो महिलाओं को गोदाम स्वामी संतोष विश्वकर्मा गंगा इलेक्ट्रॉनिक ने सुबह 5 बजे रंगे हाथ पकड़ा। गोदाम स्वामी ने बताया कि उनके गोदाम विगत डेढ़ माह में 35 एसी चोरी हुई हैं जिसके ताक में मैं लगा हुआ था कि आज दो महिला चोरों को रंगे हाथ पकड़ा गया है। एसी की चोरी में चार महिलाएं एवं दो पुरुष शामिल थे मौके पर दो महिलाएं और दोनों पुरुष भाग निकले। गोदाम स्वामी संतोष विश्वकर्मा ने बताया कि अहियापुर स्थित उनके आवास के बाहर गोदाम बनाया गया है जहाँ नया एवं पूराना अत्याधिक संख्या में एसी, फ्रिज, वाशिंग मासीन, गीजर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक का किमती रखा हुआ है। इस चोरी की वारदात से क्षेत्रीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। चोरी की वारदात की सूचना कोतवाली थाना क्षेत्र की भंडारी चौकी पुलिस को दिया गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों महिला चोर को साथ लेकर गई। गोदाम स्वामी संतोष विश्वकर्मा द्वारा कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी गई है।