जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने पिता पुत्र सहित 6 लोगो पर धारा 147/452/323/504 में मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 21 जून की रात 8 बजे उमर खा निवासी मोहम्मद यूनुस मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहे थे दबंगो ने बुजुर्ग मोहमद यूनुस को रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट करने लगे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, पीड़ित कोतवाली का चक्कर लगाते लगाते थक हार कर अपनी गुहार पुलिस अधीक्षक से लगाई जिसके बाद दबंगो के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसकी जांच उप निरीक्षक कंचन पांडे को दे दी गई है।
वृद्ध व्यक्ति को मारने पीटने वाले पिता पुत्र सहित 6 लोगो पर मुकदमा दर्ज
