जौनपुर। बुधवार की देर रात सरपतहा से चंदवक का थानेदार बनाये गये त्रिवेणी सिंह को एसपी डा0 अजयपाल शर्मा ने लाइन हाजिर कर दिया। यह खबर मिलते ही पुलिस महकमें हड़कंप मच गया। मालूम हो कि सरपतहा थाना क्षेत्र में खुलेआम हो रही गांजा तस्करी का एक युवक ने वीडिया बनाकर पुलिस अधिकारियों को भेजने बाद सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। जिससे गुस्साएं थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने पहले युवक के घर पहुंचकर ताण्डव किया उसके बाद फोन पर युवक को भद्दी भद्दी गालियां दिया तथा उसके हत्या की धमकी दे डाली थी। यह आर्डियों सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो न्यूज चैनल और अखबारों की सुर्खियां बन गयी थी। इसके बाद भी थानेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हुई। बुधवार की देर रात कप्तान ने कई थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया तथा कईयों का थाना बदला। इस लिस्ट में त्रिवेणी सिंह को सरपतहां थाने से हटाकर चंदवक की बागडोर थमा दिया था। लेकिन एक दिन बाद ही एसपी ने त्रिवेणी सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। नई लिस्ट में चंदवक के थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता को सौपा गया है। बृजेश गुप्ता गौराबादशाहपुर के थानेदार रहे है। पुलिस लाइन में तैनात रहे राजाराम द्विवेदी को गौराबादशाहपुर का प्रभारी बनाया गया है।
Related Posts
चौकी प्रभारी द्वारा जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, मिठाइयां व आर्थिक सहयोग
- AdminMS
- January 19, 2024
- 0
गोवंशीय तस्करों को गौ मांस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया
- AdminMS
- January 18, 2024
- 0