खान कंपाउंड मे गंदा पानी भरने से जनता हुई हैरान व परेशान

Share

मुम्बई। नेहाल हसन मुंब्रा कल्याण रोड खान कंपाउंड मे रोड पर बिल्डिंग का चेंबर टु टने से गंदा पानी रोड पर भरा हुआ है जिसे स्थानीय लोगों को बीमारी का डर सत्ता रहा है जेसे डेंगू टाइफाइड फूड प्वाइजन जेसी बीमारी फैलने का डर है रोड पर गंदगी से आने जाने वाले लोगो भी परेशान हैं।इसका जिम्मेदार कौन है नेता को वोट लेना होगा तो वादे बड़े बड़े करेंगे उसके बाद जब जीत है तो कोई भी फीर खान कंपाउंड की जनता का हल लेने नहीं जाते है आज वहां पीने का पानी भी नहीं है और नला गटर भी नही है और सीवर की लाईन भी नही है। बिल्डिंग तो है मगर अमीर लोग के लिए बस सुविधा है वही पर दोस्ती बिल्डिंग बनी है उनको ठाणे महानगर पालिका ने सब चीज़ की सुविधा दिया है मगर उसी के पीछे जो लोग रहते है उनके लिए कोई सुविधा नहीं है आखिर ऐसा दोहरा रवैया क्यों वाह की जनता के साथ इसका जिम्मेदार कौन ठाणे महानगरपालिका यह खासदार आमदार नगरसेवक वहा की जनता पीने का पानी भी खरीद कर पीति है दीजिए तो गरीब लोग हैं उसके पर से महंगाई की मार है। उस पर सोने पर सुहागा पीने का पानी भी लोगों को खरीद कर पीना पड़ता है। रोड तो ऐसी है की अगर कोई मरीज को इमरजेंसी में ले जाना पड़े तो रास्ते में वह दम तोड़ देगा।
इतने गड्ढे हैं की बारिश में तो इतना रास्ता खराब हो जाता है की सड़क पर पानी भर जाता है। एक साल पहले भी एम एच कंपाउंड मे रहने वाला एक 14 साल के बच्चे की जन चली गाई थी बारिश में प्रशासन कब नींद से जागेगा, जब वहां पर कोई बड़ी दुर्घटना होगी तब क्या उसी दुर्घटना का इंतजार है महाराष्ट्र सरकार को और ठाणे महानगर पालिका हम सरकार को सुचित करना चाहते है की खान कंपाउंड की जनता बहुत परेशान हैं ठाणे महानगर पालिका जब घर का टैक्स लेती है तो वहां की जनता को सुविधा क्यों नहीं देती खाली दोस्ती बिल्डिंग मे रहने वाले लोगों के लिए सुविधा है उनका हर सुविधा दे दिया जाता है मगर यह गरीब जनता को कोई सुविधा नहीं दिया जाता क्या खाली अमीर लोग को पीने का पानी का अधिकार है। रोड साफ सफाई का सीवर लाइन का क्या सारी सुविधाएं उन्हीं लोग के लिए बनी है जो दोस्ती बिल्डिंग में रहेंते है गरीब जनता के लिए कुछ सुविधा नहीं है यही हल इन जगहा पर है अचार गली शिलफाटा अंडा गली शिलफाटा खराड़ी रोड एम एच कंपाउंड खान कंपाउंड इन सब जगा पर जनता परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!