पत्रकार अनवर हुसैन
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के स्थानिया कस्बे में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद किया है। आशंका जताई जाती है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से इसकी मौत हो गई है। कस्बे में गुरुवार रात्रि लगभग 10:30 बजे सड़क पर एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी जा रही है खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस ने काफी देर तक लाश की पहचान करने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार यह व्यक्ति कस्बे के आसपास घूमा करता था इससे प्रतीक हो रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त रहा है। फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।