जौनपुर। तीन-चार दिन मौसम में गर्मी कम रहने के बाद आज 3 मई 2024 से लेकर मौसम में फिर से परिवर्तन होने वाला है, और गर्मी एक बार फिर प्रचंड रूप धारण करेंगी। जौनपुर और आसपास आज अधिकतम तापमान बढ़कर 41 डिग्री सेल्सियस पार कर जाएगा जबकि कल यह तापमान 37 डिग्री सेल्सियस था। इसी प्रकार कल तापमान बढ़कर 43 डिग्री सेल्सियस और परसों अर्थात 5 मई को तापमान सबसे अधिक 45 डिग्री सेल्सियस से पार हो जाएगा। न्यूनतम तापमान इस बीच 23 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 26 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा। 6 में से 9 मई के बीच बहुत तेज हवाओं झंझावात बिजली के गरज चमक और वज्रपात के साथ दो-तीन दिनों में बादल वर्षा कहीं-कहीं हल्की वर्षा तो कहीं तेज वर्षा होने की प्रबल संभावना बन रही है, जिसके कारण 8 से 11 तक मौसम एक बार फिर से थोड़ा सुहाना हो जाएगा और तापमान एक बार फिर से घटकर अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस से 39 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा।
11 मई के बाद फिर से तापमान बहुत तेजी से बढ़ेगा जबकि चार-पांच और 6 में को बहुत तेज हवा आंधी तूफान अंधड चलने की प्रबल संभावना है। जहां तक पूरे देश की बात है तो आज और कल अर्थात तीन और चार मई को पश्चिमोत्तर भारत के राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घने बादल होने और बूंदाबांदी होने की संभावना बन रही है। यहां भी कहीं कहीं बहुत तेज हवाएं या आंधी आ सकती है। दक्षिण भारत में मौसम आज और कल सामान्य रहेगा। जब की आने वाले दिनों में यहां भी हल्की वर्षा की संभावना बन रही है। जौनपुर में आज और कल पछुआ हवाएं चलेंगी जबकि 5 को हवा की दिशा बदलने लगेगी और 6 मई तक पश्चिमी हवा दक्षिणी हवा में बदल जाएगी। इसके बाद 7 से लेकर 9 मई तक हवाओं की दिशा पूर्वी हो जाएगी और इसी कालखंड में बारिश संभव है। इस प्रकार 3 मई से लेकर 15 मई तक पूरे देश का मौसम तीव्र परिवर्तनशील आंधी पानी वर्षा वाला रहेगा और प्रारंभिक दो-तीन दिनों अर्थात 6 मई तक गर्मी अपने चरम शिखर पर होगी। डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर।