जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के पलटूपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट हो गई। इसी थाना क्षेत्र के पलटूपुर गांव में गुरूवार की सुबह लगभग 8 बजे एक पक्ष के पारस यादव और सुभाष यादव के परिवार पर उनके पट्टीदारों ने जमीनी विवाद के चलते हमला कर दिया। मारपीट में सुभाष यादव और पारस यादव समेत परिवार के कई लोग घायल हो गएं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। घायलों में इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल पारस यादव और सुभाष यादव की मौत हो गई और दो अन्य घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार लाश को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। दो लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारो में खूनी जंग, दो की मौत
