हिन्दू युवा वाहिनी ने रामनवमी पर निकाली भव्य शोभायात्रा

Share

जौनपुर। शाहगंज नगर के घासमंडी चौक स्थित राम-जानकी मन्दिर बौलिया पोखरा से राम नवमी पर्व पर भव्य जुलूस निकाला गया। उक्त आयोजन हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा किया गया। रथ पर आसीन श्री राम के दर्शन से लोग हुए निहाल हों गये। महापुरुषों की झांकियां भी जूलूस में शामिल रही। शोभायात्रा में भारी संख्या में राम भक्त मौजूद रहे। राम नाम के नारों से पूरा नगर गूंजायमान हों उठा। शोभायात्रा में महापुरुषों की झांकियां भी शामिल रही।प्रशासन की कड़ी निगरानी में निकली भव्य शोभायात्रा पूरे नगर का भ्रमण करते हुए उद्गम स्थल पर पहुंच समाप्त हुआ। शोभायात्रा निकालने से पहले राम जानकी मंदिर ने हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि कृपा शंकर सिंह ने आरती करके शोभायात्रा को रवाना किया। योगीनाथ तिराहा पहुंची शोभायात्रा अद्भुत ढंग से सजाए गए रथ के आगे विभिन्न भेष-भूषा में सजे घोड़े और अरुण वीर शिवाजी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और भारत माता आदि बालक बालिकाएं मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा घासमंडी चौक से होते हुए जेसीज चौक पर पहुंची जहां भक्तों ने झूमते हुए पूरे नगर को राममय कर दिया। शोभा यात्रा मुख्य मार्ग होते हुए योगी नाथ तिराहा पहुंची और वहां से पुरुष अस्पताल के बगल मोहल्ला श्रीरामपुर रोड पर स्थित हनुमान मंदिर पर जलपान और शरबत की व्यवस्था की गई कलेक्टरगंज होते हुए वापस घास मंडी चौक पर संपन्न हुआ। शोभायात्रा में मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक भुवनेश्वर मोदनवाल छोटू, अध्यक्ष हिमांशु यादव, वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह, समाजसेवी अनिल कुमार मोदनवाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विरेन्द्र सिंह बंटी, प्रभारी श्रीष मोदनवाल, व्यवस्था प्रमुख श्रीष अग्रहरि, सहव्यवस्था प्रमुख अक्षत अग्रहरि, सह संयोजक प्रज्ञेश मोदनवाल, सह प्रभारी रणवीर साहू, राजीव सिंह, चंदन कुमार जायसवाल, महेंद्र वर्मा वकील, प्रदीप जायसवाल, धीरज पाटिल, अमित जायसवाल, सिकंदर साहू सभासद, अक्षत अग्रहरि, खुशबू जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!