ढाबा मैनेजर के हत्यारोपित 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

Share

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड स्थित लकी ढाबा मैनेजर को गोली मारने के 5 आरोपितों को गौराबादशाहपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल अभी एक अभियुक्त की तलाश की जा रही है।ज्ञातव्य हो कि लकी ढाबे पर शराब पीने के दौरान मना किए जाने से अक्रोशित बदमाशों ने ढाबा मैनेजर मोहम्मद शहजाद पुत्र अनवर अली निवासी मैनीपुर लाल दरवाजा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर को उस वक्त गोली मारकर फरार हो गए जब वह बदमाशों द्वारा सिगरेट मांगे जाने पर काउंटर से झुक कर सिगरेट निकाल रहा था। सारे बाजार हुई इस वारदात से एक तरफ जहां दहशत का माहौल बन गया, वहीं गौराबादशाहपुर पुलिस ने उक्त घटना को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी केराकत के निर्देश के अनुपालन में पुलिस टीम गठित कर आरोपितों की तलाश कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर आजमगढ़ जनपद के बॉर्डर गोडहरा पुलिया के पास से सोमवार को दिन में 12:20 पर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त राहुल चौरसिया पुत्र चंद्रिका चौरसिया निवासी मुरारा थाना केराकत, अफरोज पुत्र मोहम्मद इदरीश निवासी बगथरी , विकास यादव पुत्र श्री राम यादव निवासी बगथरी थाना गौराबादशाहपुर, प्रदीप उर्फ सुपक गुप्ता पुत्र धर्मेंद्र गुप्ता निवासी मुरारा थाना केराकत, विशाल कनौजिया पुत्र बिरजू कनौजिया निवासी भदेवरा थाना गौराबादशाहपुर, जौनपुर को घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार के सहित गिरफ्तार कर लिया अभियुक्त को धारा 302/34 आईपीसी में चालान कर जेल भेज दिया गया। फरार एक अभियुक्त की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक धर्मेंद्र दत्त, उप निरीक्षक राजेश राम, हेड कांस्टेबल शिव प्रकाश यादव, कांस्टेबल विजय यादव, कांस्टेबल राहुल सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!