“पूर्वांचल लाईफ” जौनपुर
केराकत ब्लॉक परिसर में बुधवार की सुबह नारी शक्ति वंदन के समापन पर प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भाजपा महिला मोर्चा मंत्री जूही सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची वाराणसी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर ने बताया कि नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओ ने भाग लेकर प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुनी। हमारी बहनों ने संकल्प लिया कि फिर एक बार मोदी सरकार और चार सौ पार का जो नारा है उसे प्रधानमंत्री के साथ आगे से आगे कदम मिलाकर चलने का कार्य करते हुए तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगी। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि जिला महामंत्री महिला मोर्चा अनुपमा राय,मंडल अध्यक्ष संजय सिंह,विवेक सिंह,श्यामनारायण प्रजापति, सुमन सिंह,कृष्णकांत यादव,जीतेश साहू,कीर्तिमान सिंह समेत भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
_ _ इनसेट_ _
छितौना गांव में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम हुई आयोजित
क्षेत्र के छितौना गांव के पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित की गई।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया कार्यक्रम आयोजक प्रधानपति फौजी सुबास यादव ने बताया कि जिस तरह से देश में महिलाओ को लेकर नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम चलाया जा रहा है वह सराहनीय योग्य कार्य है। ऐसे कार्यक्रमों से ग्रामीण अंचल की महिलाओ को सशक्त व सुदृढ़ बनाने में बल मिलेगा और महिलाएं अपने आप को सुरक्षित व सम्मानित महसूस करेंगी।इस अवसर पर आजीविका मिशन ब्लॉक सूरज कुमार,संजय सरोज,राजकुमार मौर्य, पूनम देवी समेत भारी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद रहे