“पूर्वांचल लाईफ” जौनपुर
जिले के कोहड़े सुल्तानपुर स्थित राजेश कुमार महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन छात्राओं द्वारा आज ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित किया गया और बताया गया कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान बहुत ही आवश्यक है। जिससे कि आप अच्छे सरकार का गठन कर सकें और यह तभी संभव है जब हम सभी लोग शिक्षित एवं साक्षर होंगे। इसके उपरांत महाविद्यालय के सभागार मैं स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ राघवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा मंच है जिसमें व्यक्ति के संपूर्ण विकास के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध है। जिस व्यक्ति सामुदायिक विकास एवं राष्ट्र का विकास कर सकता है राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल मंत्र है कि यदि व्यक्ति शिक्षित होगा स्वस्थ होगा और परिश्रमी होगा तो राष्ट्र भी इस तरह से तैयार तैयार होगा। जिससे कि हमारा राष्ट्र स्वालंब होगा इसी कड़ी में शाश्वत सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव जीवन मैं हमें अपने कर्मों का निर्धारण करने का अवसर प्राप्त होता है, जबकि अन्य योनियों में ऐसा नहीं है। व्यक्ति अगर चाहे तो बहुत कुछ कर सकता है क्योंकि इसमें सोचने समझने और रचनात्मक संरचना की पुष्टि होती है। जहां तक राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों एवं उपयोगिता के संदर्भ में यह है कि यह मानव जीवन के स्तर को ऊंचा करते हुए मानवीय मूल्यों प्रतिपादित एवं संरक्षित करता है।यह सभी धर्म सभी वर्गों सभी जातियां के विकास की उत्थान की कामना लेकर के नवयुवक को आगे बढ़ता है इसलिए हर छात्र को राष्ट्रीय सेवा योजना में आवश्यक कार्य करना चाहिए।इसके उपरांत कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पुष्पा गुप्ता द्वारा तीसरे दिन के कार्यों की विस्तार से प्रकाश डालते हुए आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। स्वयं सेवक को द्वारा संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं एकांकी नाटक तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पा गुप्ता द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर सुनील कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, संदीप यादव कार्यालय प्रभारी अरुण कुमार सिंह, डॉ श्रुति मिश्रा, रीना श्रीवास्तव, सरोज शैलजा आदि लोग उपस्थित रहे।