जौनपुर। जफराबाद।नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा बृहस्पतिवार की देर शाम में सफाई अभियान चला कर रात्रि तक साफ-सफाई व दवा का छिड़काव किया गया। नगर पंचायत जफराबाद के सफाई कर्मियों द्वारा बृहस्पतिवार की देर शाम 7 बजे से लेकर 10 बजे तक सफाई कर्मियों द्वारा अभियान चला कर सैयदहास शौचालय के पास से लेकर मुख्य मार्ग तक साफ- सफाई किया गया। मैलाथियान दवा का छिड़काव किया गया। इस दौरान नगर पंचायत के सभी कर्मचारी एक टोली बनाकर साफ सफाई किया। तथा कूड़ा निस्तारण भी किया। देर रात तक होते सफाई देख स्थानीय लोगों ने भी नगर पंचायत की इस पल की सराहना की। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ0 सरफराज खान, सभासद रविकांत मोदनवाल, जोगेंद्र निषाद, ओवैस खान, राजमन, वेद प्रकाश, रिजवान आदि मौजूद रहे।
रात्रि में नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई अभियान, मैलाथियान का छिड़काव
