मुख्यमंत्री ने मेडिकल कक्ष एवं साइबर सेल का किया शिलान्यास

Share

जौनपुर। बदलापुर स्थानीय कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा की अध्यक्षता में उपस्थित लोगों ने प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के 8 थानों में मेडिकल कक्ष एवं साइबर सेल का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल शिलान्यास किया।वर्चुअल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिये 144 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास के साथ साइबर सेल का शुभारम्भ किया। इस मौक़े पर उन्होंने पुलिस की तारीफ करते हुये कहा कि पहले की अपेक्षा आज पुलिस की तस्बीर बदल रही है। आज यूपी पुलिस अत्याधिक सुविधाओं से लैस हो रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पहले की सरकारों में यूपी पुलिस को उसके हाल पर छोड़ दिया गया था। उन्हें बुनियादी सुविधाओं से बंचित रखा गया। हमने पुलिसकर्मियों से उनके व्यवहार को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि अपराधी के प्रति जहां जीरो टालरेंस की तहत सख्ती से पेश आना है, वहीं आमजन के प्रति उतना ही संवेदनशील होना चाहिये। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में प्रदेश के किसी न किसी हिस्से में आग सुलगती रहती थी। महीनों भर कर्फ्यू लगा रहता था। हमने दंगा मुक्त प्रदेश बनाया। साथ ही पुलिस भर्ती एवं 1 लाख 50 हजार पुलिसकर्मियों का प्रमोशन किया गया जिसको लेकर उक्त बातें बुधवार को मुख्यमंत्री ने वर्चुअल उद्घाटन में कहा।
इस दौरान बदलापुर कोतवाली में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, सीओ सिटी सदर, अरविन्द वर्मा क्षेत्राधिकारी बदलापुर, प्रभारी निरीक्षक रोहित मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह, विधायक प्रतिनिधि सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!