जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत गभिरन बाजार में ट्रैक्टर की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार शाम लगभग 7 बजे थाना क्षेत्र के बंधनपुर गांव निवासी उदयपाल वर्मा पुत्र हरी लाल वर्मा उम्र लगभग 35 वर्षीय अपना ट्रैक्टर खड़ा करके पान खाने जा रहा था कि उसी समय एक ट्रैक्टर की चपेट में आने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल उदयपाल को आनन फानन में खुटहन स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया यहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल रेफर किया गया जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सड़क दुर्घटना में घायल ट्रैक्टर चालक की इलाज के दौरान मौत
