आरओ/एआरओ परीक्षा सकुशल संपन्न, गणित के सवालों ने अभ्यर्थियों को किया परेशान

Share

धनंजय राय पूर्वांचल लाइफ़

जनपद भदोही में रविवार को समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की परीक्षा कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच 20 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। हालांकि, प्रश्नपत्र में शामिल गणित के सवालों ने परीक्षार्थियों को खासा उलझा कर रख दिया। कई अभ्यर्थियों ने शिकायत की कि प्रश्न हल करने में ज्यादा समय लग गया, जिससे अन्य हिस्सों पर कम ध्यान दे पाए।

परीक्षा में कुल 9384 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से केवल 4103 यानी लगभग 43 प्रतिशत ही परीक्षा में शामिल हुए। शेष 5281 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जिससे बड़ी संख्या में अनुपस्थिति को लेकर शिक्षा विभाग भी हैरान दिखा।

सुबह आठ बजे से ही परीक्षार्थियों की भीड़ विभिन्न केंद्रों पर पहुंचने लगी थी। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज और जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज समेत सभी केंद्रों पर पहचान पत्र, बायोमेट्रिक और फेस रिकग्निशन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी मॉनिटरिंग सेल से की गई, जबकि सभी केंद्रों पर सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट, आयोग के पर्यवेक्षक तथा महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती रही। चौराहों पर गाइडेंस के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए और फोटोस्टेट की सभी दुकानें बंद रहीं।

परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू होकर 12:30 बजे तक चली। इस दौरान डीएम शैलेश कुमार सिंह, एएसपी शुभम अग्रवाल, और डीआईओएस अंशुमान ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

अधिकारियों के मुताबिक, परीक्षा नकलमुक्त, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से पूरी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!