मानवता की सेवा और देशहित में महान कार्यों को लेकर राजस्थान सरकार की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम आयोजित पाली में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने भामाशाह हिम्मत जसाराम चौधरी को प्रस्तित पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कर्मपालसिंह सवाली
पाली, राजस्थान। युवा समाजसेवी भामाशाह हिम्मत जसाराम चौधरी की कई वर्षों से अथक लगन और पूरी निष्ठावान होकर देसूरी के सभी विद्यालयों में शिक्षा सामग्री और भी अनेक तरह का सहयोग करके अपने गांव क्षेत्र में भी विकास कार्यों में धर्मकारियों के सर्व समाज के लोगों के साथ अपना कीमती समय निकालकर देसूरी क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ाने के लिए विकास कार्यों में अहम भूमिका निभाने के लिए और मानवता की सेवा में उत्कृष्ट कार्य शानदार गतिविधियां देखकर राजस्थान सरकार की तरफ से जिला स्तरीय पर आज 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, संभाकीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट पाली द्वारा प्रस्तित पत्र देकर सम्मानित किया ।
भामाशाह हिम्मत जसाराम चौधरी ने कहां जो मेरे पिताजी
श्री माताजी की प्रेरणा से हमेशा ही मानवता की सेवा और अपने गांव की सेवा संभाल में कार्य करना बहुत ही अच्छा लगता है, यह मुझे सम्मान पत्र नहीं मिला यह पूरे देसूरी ग्राम वासियों को सम्मान मिला है। जो गांव का गौरव अब पूरे प्रदेश में कीर्तिमान स्थापत हुआ है। हमेशा ही मानवता की सेवा में और अपने क्षेत्र के लिए पूरी निष्ठावान होकर अपना कर्तव्य निभाते रहेंगे । पंचायत समिति प्रधान संगीता राजपुरोहित प्रधान प्रतिनिधित्व अमर सिंह राजपुरोहित, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक पुरी गोस्वामी, मंडल महामंत्री गणपत चौधरी,बुथ अध्यक्ष मोतीलाल माली, मंडल उपाध्यक्ष जगदीश प्रजापति, राजस्थान क्रांति मोर्चा सोहनलाल प्रजापति, हरि ओमपुरी गोस्वामी, समाजसेवी कमलेश सोनी, कैलाश दास वैष्णव,
सरपंच केसाराम भील, उप सरपंच भवानी सिंह राठौड़, नरेंद्र सिंह राठौड़ ,रणछोड़ सोनी, वार्ड पंच ओम प्रकाश, वार्ड पंच धनाराम चौधरी, शिवराज चौधरी पंडित अशोक कुमार दवे, पंचायत समिति सदस्य रेखा प्रजापति, मुकेश प्रजापति, भाजपा युवा मोर्चा देसूरी मंडल अध्यक्ष भंवर घांची, एडवोकेट प्रदीप कुमार मीणा, लालाराम मीणा,
मोतीलाल प्रजापति, ललित वैष्णव, समाजसेवी अन्ना राम माली,श्रवण सिसोदिया, एडवोकेट मुकेश पुरी गोस्वामी,
गोड़वाड़ टैक्सी यूनियन देसूरी अध्यक्ष प्रकाश मेवाड़ा,
किरण सिंह राजपुरोहित, तेजाराम देवासी, अनेक दोस्त मित्र और ग्राम वासियों ने बधाईयां देते समय चर्चा करते हुए कहा हिम्मत जसाराम चौधरी जो कई वर्षों से ही पूरे निष्ठावान होकर देसूरी गांव के लिए भलाई के कार्यों में और मानवता की सेवा के लिए हमेशा आगे रहते हैं, उनको प्रस्तित पत्र देकर सम्मान राजस्थान सरकार की ओर से पूरे जिले में उनके नाम की घोषणा हुई तो तभी से दोस्त मित्रों और ग्रामीणों में भी खुशी की लहर, और
ग्राम वासियों ने चर्चा करते हुए आपको आपकी कामयाबी, मेहनत का फल और संघर्षों का परिणाम। दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की आप करें, बधाई हो, सफलता आपके कदम चूमे। मेहनत का फल आज आपको मिला है, बधाई हो मित्र, तुमने परिश्रम से जो यह मुकाम हासिल किया है। जो देसूरी क्षेत्र के लिए बहुत ही गौरवशाली बात है, उन्होंने कहा यह गौरव पूरे देसूरी क्षेत्र वासियों के लिए महत्वपूर्ण योगदान जो हमेशा ही इतिहास में अमर रहेंगे।