“पूर्वांचल लाईफ” विशाल विश्वकर्मा
जौनपुर। करंजाकला गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर देश भर में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तो वहीं सिद्धिकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में 5 किलोमीटर क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया तो वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से समाजसेवी शिवा कुमार वर्मा ने बच्चों को मिठाई बाटकर गणतंत्र दिवस मनाया।
’गणतन्त्र दिवस’ के अवसर पर जिला खेल कार्यालय, जौनपुर के तत्वावधान में पुरूष वर्ग की 05 किमी0 क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन सुबह 7.30 बजे से इन्दिरा गांधी स्पोटर्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में कराया गया। प्रातः 8.30 झण्डारोहण के पश्चात संविधान की शपथ को खिलाड़ियों को क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा द्वारा दिलवाया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्याम बाबू यादव, जिला पंचायत सदस्य का स्वागत डॉ0 अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर द्वारा मार्ल्यापणएवं अंगवस्त्रम प्रदान कर, किया गया।
क्रास कन्ट्री रेस का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा हरी झण्डा दिखाकर किया गया तथा प्रतियोगिता में प्रथम छः स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को उनके द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में दिवाकर यादव-प्रथम, त्रिभुवन पाल-द्वितीय, श्रेयांश ने तृतीय, समारोह का संचालन चंदन सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया।
इस दौरान कार्यालय सहायक सुजीत कुमार विश्वकर्मा भी मौजूद रहे इसी क्रम में समाजसेवी शिव कुमार वर्मा पन्नालाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के संस्थापक द्वारा पतहना मोड पर स्थित एलीवेट कोचिंग में बच्चों को मिठाई बाटकर गणतंत्र दिवस मनाया बच्चों को हर्षवर्धन करते उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अपने अंदर अनुशासन लाना बहुत ही महत्वपूर्ण है आप सभी लोग अनुशासन के साथ शिक्षा अर्जित करें और देश को आगे ले जाने में सहयोग प्रदान करें।
इस दौरान एलीवेट कोचिंग के अध्यापक अमन कुमार यादव,ओपी यादव,अशोक कुमार यादव समेत अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।