19 जनवरी से 29 फरवरी तक पांच विधानसभा सीटों पर एलईडी मोबाइल वैन करेगी दौरा,
श्यामजी मिश्रा
वलसाड जिला। आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर मतदाताओं में खासकर युवा मतदाताओं में व ग्रामीण मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपेट के उपयोग की जानकारी हो, और मतदाताओं में जागरूकता बढ़े, इस उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय गुजरात से एलईडी वैन आवंटित की गयी है। वहीं इस एलईडी वैन को जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी क्षिप्रा आग्रे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. करणराज वाघेला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश शाह, वलसाड प्रांत अधिकारी आस्था सोलंकी, पारडी प्रांत अधिकारी अंकित गोहिल, उप जिला विकास अधिकारी केके पटेल, स्टांप ड्यूटी डिप्टी कलेक्टर श्वेता पटेल, जिला महिला एवं बाल कल्याण अधिकारी श्वेता देसाई, जिला समाज कल्याण अधिकारी विजय गोहिल, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक एमसी गोहिल और वलसाड ग्राम्य मामलतदार पीके मोहनानी उपस्थित थे।
इस एलईडी मोबाइल वैन द्वारा वलसाड जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा सीट के अनुसार ईवीएम एवं वीवीपेट के संबंध में प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसके अनुसार 179- वलसाड विधानसभा बैठक पर 19 से 29 जनवरी तक, 178- धरमपुर विधानसभा सीट पर 30 जनवरी से 5 फ़रवरी तक, 180- पारडी विधानसभा सीट पर 6 से 14 फरवरी तक, 182- उमरगाम विधानसभा सीट पर 15 से 23 फरवरी तक और 181- कपराडा विधानसभा सीट पर 24 से 29 फरवरी तक प्रदर्शित किया जायेगा। जिसका लाभ उठाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनता एवं विशेषकर युवा एवं ग्रामीण मतदाताओं से अनुरोध किया गया है।