::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
म्हाडा मैदान में अयोध्या राम मंदिर की 50 फीट ऊंची प्रतिकृति का किया जा रहा है निर्माण !
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
पूर्वांचल लाईफ / हंसराज कनौजिया
मुंबई : मुंबईकर जो 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में भगवान राम के अभिषेक समारोह में शामिल नहीं हो सके थे, वे अब अपने शहर में राम लला के दर्शन कर सकेंगे। मुंबई के वर्सोवा-ओशिवारा के म्हाडा मैदान पर अयोध्या के राम मंदिर की 50 फीट की प्रतिकृति बनाई जा रही है, जहां भक्तों को राम के दर्शन का सौभाग्य मिलेगा। महाराष्ट्र भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष संजय पांडे के सौजन्य से भगवान राम मंदिर की प्रतिकृति तैयार की जा रही है। मंगलवार को बीजेपी के युवा विधायक नीतीश राणे की मौजूदगी में राम मंदिर की प्रतिकृति बनाने का काम शुरू किया गया, जो 20 जनवरी तक पूरा हो जाएगा। बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे। इसी सिलसिले में देशभर में दिवाली मनाई जाएगी। मेरे मन में आया कि मुंबई में राम मंदिर की प्रतिकृति बनाना और लोगों को राम के दर्शन की अनुमति देना अयोध्या की भूमि पर जाकर राम के दर्शन करने जैसा होगा। श्री पांडे ने बताया कि राम मंदिर प्रतिकृति की ऊंचाई 50 फीट और चौड़ाई 74 फीट होगी। 21 जनवरी से यहां भगवान राम की दर्शन पूजा शुरू हो जाएगी। 22 जनवरी को अयोध्या में अखंड रामायण पाठ और रामलला के जीवन अभिषेक का सीधा प्रसारण होगा और 23 जनवरी को रामधुन भजन और महाआरती होगी।
संजय राऊत का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है, उन्हें उचित इलाज की जरूरत है : संजय पांडे
संजय पांडे ने शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत पर जोरदार हमला बोला है, जिन्होंने आरोप लगाया था कि राम जन्मभूमि स्थल पर मंदिर नहीं बनाया जाएगा, बल्कि उसी स्थान पर मंदिर बनाया जाएगा। पत्रकारों के एक सवाल पर पांडे ने कहा कि रामलला का मंदिर मातोश्री वन और टू नहीं है जो जमीन हड़प कर बनाया गया हैै। सारी दुनिया जानती है कि वहां मेरे रामलला विराजमान थे। उसी स्थान पर एक मंदिर भी बनाया जा रहा हैै। लेकिन खुद को हिंदुत्ववादी कहने वाले उद्धव ठाकरे और सुबह उठकर मीडिया के सामने बेबाक बयान देने वाले संजय राउत ने साबित कर दिया है कि राम मंदिर आंदोलन से उद्धव की शिवसेना का कोई लेना-देना नहीं है।आज वे हिंदुओं को आहत करने वाले बयान दे रहे हैं और दूसरों की भाषा बोल रहे हैं। पांडे ने कहा कि संजय राउत का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है, और उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है।