यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री की सीएम से मांग
ठाणे में यादव समाज ट्रस्ट का भव्य कार्यक्रम
संवाददाता द्वारा
मुंबई. उत्तरप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुंबई,ठाणे सहित राज्य के अन्य शहरों में कई दशक से रहने वाले यादव समाज के बच्चों को शिक्षा एवं नौकरी में आरक्षण मिलना चाहिए. इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिख कर उनसे मांग की गई है.
यादव समाज ट्रस्ट ठाणे जिला के तरफ से मनोरमागर में यादव स्नेह मिलन और यादव समाज ट्रस्ट गौरव पुरस्कार का कार्यक्रम रविवार को किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि लगातार 15 साल के निवास के बाद महाराष्ट्र में डोमिसाइल अधिवास प्रमाण पत्र तो मिल जाता है,परंतु समाज के लोगों को पिछड़े वर्ग के आरक्षण का लाभ नहीं मिलता. इसके लिए राज्य के सीएम से मांग की गई है. शिवपाल सिंह यादव के हाथों समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वालों का सम्मान किया गया.
कार्यक्रम में यादव समाज ट्रस्ट गौरव पुरुस्कार उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव, यादव संघ मुंबई के अध्यक्ष अजय यादव
पूर्व एमएलसी कैलाश यादव, कवि और लेखक रामकेश यादव, वरिष्ठ नगरसेवक देवाराम भोईर, वरिष्ठ पत्रकार सूर्यप्रकाश मिश्र ,आनंद कांबले, संजय यादव, डी आर जाधव( अन्ना), पत्रकार प्रफुल वाघुले को यादव समाज ट्रस्ट गौरव पुरस्कार दिया गया.
कार्यक्रम में ठाणे के पूर्व महापौर नरेश म्हस्के, मीनाक्षी शिंदे, वरिष्ठ देवराम भोईर, स्थाई समिति के पूर्व चेयरमैन संजय भोईर, भूषण भोईर अमित सरैया, राजकुमार यादव,दसरथ यादव, रामानंद यादव ,आरडी यादव आदि गणमान्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय, जिला और ब्लॉक कार्यकारणी के साथ समाज के अनेको लोगों ने अपना सहयोग दिया.

