श्रीराम के आयोध्या आगमन से पूर्व मालदीव की लंका लगी

Share

लेख “पंकज कुमार मिश्रा” मिडिया विश्लेषक एवं पत्रकार जौनपुर।

भारत की ताकत को नजरअंदाज करना इश्लामिक राष्ट्रो को भारी पड़ता रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने जब से भारत की कमान संभाली है तब से भारत की छवि वैश्विक स्तर पर लगातार मजबूत हुई है, और अब भारत उभरते अर्थव्यवस्था में शीर्षस्थ देशो में शुमार है। भारत ने ना सिर्फ अमेरिका अपितु जापान, इजरायल और रूस के साथ खड़े होकर विश्व की राजनिति मे अपनी शाख बनाई है। पीएम मोदी के कूटनीति के चलते आज चीन अलग थलग पड़ा परेशान है, तो वहीं पाकिस्तान भुखमरी के कगार पर खड़ा है। आपको याद होगा कुछ वर्ष पहले ओपेक संघो में से एक समर्थित संघ कतर ने भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की भारी भूल की थी, जिसका परिणाम वह आज तक भुगत रहा। यहां तक की बाद में कतर को माफ़ी भी मांगनी पड़ी। पीएम मोदी ने हाल ही में लक्ष्यद्वीप को भारत का मालदीव और बैंकोग बनाने की पहल की है, जिससे मालदीव और बैंकोग टूरीज्म को झटका लगा है। यदि मोदी ऐसा करने में सफल हो गए तो इन विदेशी टूरिज्म की रीढ़ टूट जाएंगी क्योंकि भारत के लाखों लोग प्रतिवर्ष विदेशी समुद्रो के किनारे छुट्टिया बिताने जाते है, जिससे उनके टुरीज्म को अरबों रूपये की अर्थव्यवस्था सपोर्ट मिलती है। खैर लक्ष्यद्वीप प्रकरण पर बात करें तो मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर मोदी की आलोचना भारी पड़ सकती है। पहले ही मालदीव का विपक्ष भारत के साथ रिश्तों में खटास लाने के लिए वहां की सरकार को दोषी ठहरा रहा है, और अब राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी चल रही है। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को हटाने की पहल वहां के संसदीय अल्पसंख्यक नेता अली अजीम ने की है। उन्होंने मालदीव के नेताओं से मुइज्जू को कुर्सी से बेदखल करने में मदद करने की गुजारिश की है। अली अजीम ने कहा है कि हमारी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी मालदीव की विदेश नीति में स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, हम किसी भी पड़ोसी देश को विदेश नीति से अलग-थलग नहीं करने देंगे। उन्होंने अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं से पूछा है कि क्या वे राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए तैयार हैं।

इस पूरे मामले की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद हुई थी। पीएम मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा करने के बाद इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इसके साथ ही उन्होंने भारतीयों से अपील की थी, कि वह इस आइलैंड पर घूमने का प्लान करें। इसके बाद मालदीव की युवा सशक्तिकरण मामलों की उप मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी के पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हालांकि ट्वीट की आलोचना होने के बाद उन्होंने इसे डिलीट भी कर दिया था। बाद में मरियम शिउना के साथ ही 3 मंत्रियों को मालदीव की सरकार ने सस्पेंड कर दिया।मोहम्मद मुइज्जू इस समय मालदीव में गठबंधन की सरकार चला रहे हैं। अब जबकि राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी चल रहीं, वहीं चीन से रिश्ते सुधारकर भारत से संबंध खराब करने की कोशिशों में लगे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को बड़ा झटका लग सकता है। मालदीव में उनके खिलाफ ना सिर्फ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू हो गई है, बल्कि आलोचना भी हो रहीं। मालदीव की डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ने मांग की है की राष्ट्रपति को हटाया जाय और वह भारत से माफ़ी मांगे। टूरिज्म एसोसिएशन ने भी आलोचना की है। भारत से पंगा लेना मालदीव पर भारी पड़ता दिख रहा है। बड़ी तादाद में भारतीय पर्यटकों की बुकिंग कैंसिल होने और ट्रैवल कंपनियों के विरोध के बाद अब मालदीव की टूरिज्म एसोसिएशन ने भी जमकर अपने मंत्रियों के बयान की आलोचना की है।मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूरिज्म इंडस्ट्री ने बयान जारी करते हुए कहा है, कि वह भारतीय प्रधानमंत्री और भारत के लोगों के खिलाफ अपने मंत्रियों की टिप्पणी की निंदा करते हैं। मालदीव के हवाले से खबर मिली है, कि जब भी संकट आया भारत ने सबसे पहले मदद की है। मालदीव टूरिज्म एसोसिएशन ने आगे कहा भारत हमारा निकटतम पड़ोसी और सहयोगी है। इतिहास में जब भी हमारा देश संकट से घिरा तो सबसे पहले भारत की तरफ से ही प्रतिक्रिया और सहयोग आया है। सरकार के साथ-साथ हम भारत के लोगों के भी आभारी हैं कि उन्होंने हमारे साथ इतने घनिष्ठ संबंध बनाए हैं। मालदीव के टूरिज्म क्षेत्र में भी भारत लगातार अहम भूमिका अदा करता आया है। कोविड-19 के बाद इससे हमारे टूरिज्म सेक्टर को उबरने में बड़ी मदद मिली है। मालदीव के लिए भारत शीर्ष बाजारों में से एक है।भारतीय प्रधानमंत्री पर बयानबाजी के बाद मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब का भी बयान आया है, उन्होंने मालदीव की सरकार से कहा है कि उन्हें भारत से माफी मांगनी चाहिए। अदीब ने कहा है, कि राष्ट्रपति मुइज्जू को पीएम मोदी के पास जाकर इस राजनयिक संकट को सुलझाना चाहिए।उन्होंने आगे कहा कि भारतीय नेताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी स्वीकार करने लायक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!