“रिपोर्ट-चंदन जायसवाल”
जौनपुर। शाहगंज वंशराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल में आयोजित चार दिवसीय खेल प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। आभार प्रधानाचार्य बृजेश पाठक ने व्यक्त किया। इंटर हाउस डायमंड, एमराल्ड,सफायर एवं रूबी हाउस के बीच प्रतियोगिता आयोजित हुआ।समापन के दौरान विजेता दल को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। स्कूल संस्थापक, निदेशक ज्ञान चंद्र चित्रवंशी स्पोर्ट मीट प्रतिस्पर्धा 2023 -2024 के द्वारा खेल का शुभारंभ किया गया था।जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दूसरे व तीसरे दिन विद्यालय परिसर के एकेडमिक डायरेक्टर राज श्रीवास्तव ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।
खेल निरीक्षक अमित मिश्रा के नेतृत्व में खेल का समापन किया गया। खेल प्रतिस्पर्धा में फुटबॉल, बैडमिंटन, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जलेबी रेस, कबड्डी, क्रिकेट आदि खेलों को सम्मिलित किया गया।ग्रीनहाउस 12 मेडल प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा। हाउस निरीक्षक कुमार बहादुर और सुजीत कुमार रहे। दूसरे स्थान पर यलो हाउस ने 11 मेडल प्राप्त किया। हाउस निरीक्षक अनुराग पाण्डेय व राजन रहे। तीसरे स्थान पर रेड हाउस ने 9 मेडल को प्राप्त किया। हाउस निरीक्षक हाजिक संदीप और जोहरा रही। चतुर्थ स्थान पर ब्लू हाउस ने आठ मेडल को प्राप्त किया। निरीक्षक रिजवान एवं अमित रहे। कार्यक्रम के सभापति अमीर चंद प्रजापति और डा वैभव मौर्य का विशेष योगदान रहा।