पूर्वांचल लाइफ/अमित तिवारी
जौनपुर। सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या मामले की जांच में बंगलूरू पुलिस जौनपुर पहुंची। शुक्रवार को पुलिस ने डाक बंगले स्थित निकिता के ताऊ के घर और ढालगर टोला स्थित उनके दूसरे घर पर नोटिस चस्पा किया। नोटिस में निकिता को तीन दिन के भीतर बंगलूरू के मराठल्ली पुलिस स्टेशन में उपस्थित होकर जवाब देने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान जौनपुर की कोतवाली पुलिस भी उनके साथ मौजूद रही। नोटिस चस्पा करने के बाद पुलिस ने कोतवाली में जाकर इस मामले में स्थानीय अधिकारियों के साथ चर्चा की। इसके अलावा, पुलिस ने दीवानी न्यायालय जाकर संबंधित मुकदमे से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की। कोतवाल मिथिलेश मिश्र ने बताया कि अगर बंगलूरू पुलिस गिरफ्तारी का आदेश देती है, तो स्थानीय पुलिस निकिता को हिरासत में लेने के लिए कार्रवाई करेगी। निकिता को नोटिस भेजा जा चुका है, जिसमें साफ तौर पर उन्हें चेतावनी दी गई है कि, अगर वह तीन दिन के भीतर हाजिर नहीं होतीं, तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। अतुल सुभाष की आत्महत्या का यह मामला घर से लेकर पुरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है, और अब निकिता पर कानूनी दबाव बढ़ गया है।