33 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होगा केंद्रीय विद्यालय : गिरीश चंद्र यादव

Share

जनपद जौनपुर को केंद्रीय विद्यालय की सौगात

पूर्वांचल लाइफ जौनपुर

जौनपुर। जिले को बहुप्रतीक्षित केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिला है, यह स्कूल करंजाकला ब्लाक के आईटीआई स्कूल के पास बनेगा। यह जानकारी सूबे के मंत्री व विधायक गिरीश चंद्र यादव ने पत्रकारवार्ता में दी।
उ०प्र० सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री एवं नगर विधायक गिरीश चन्द्र यादव ने नगर स्थित अपने कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान यह बताया है कि उनके द्वारा पिछले तीन वर्षों से लगातार प्रयास के बाद बीते 6 दिसम्बर दिन शुक्रवार को केन्द्र सरकार की आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया, उसमे पूरे देश में 85 नये केन्द्रीय विद्यालय खोलने के निर्माण की संस्तुति दी है। इन 85 विद्यालयों में अपने उ०प्र० में 05 विद्यालय खुलने की सस्तुति हुई है, जिसमें अपने जनपद जौनपुर को भी सौगात मिली है और पयागीपुर जो जौनपुर शाहगंज रोड पर है वहां आई०टी०आई० परिसर में केन्द्रीय विद्यालय हेतु भूमि आवंटित हो गई है। पिछले 03 वर्षों से इस विद्यालय को खुलवाने हेतु हर स्तर पर जो भी प्रयास रहता था उसको मैंने पूरा किया और जितनी बांधा थी, उनको एक-एक करके दूर करने का प्रयास किया। आज मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान , उ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उ०प्र० सरकार के शिक्षा मंत्री के आशीर्वाद से जनपद जौनपुर के विकास में एक नया अध्याय लिखा गया है। इन सभी विद्यालयों के लिये 5872.08 करोड़ रूपये (जिसमें 2862.71 करोड़ रूपये निर्माण एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु तथा 3009.37 करोड़ रूपये इसके परिचालन हेतु) स्वीकृत किये गये है। ये सभी विद्यालय केन्द्रीय विद्यालय संगठन के मानक के अनुरूप होगें अतः इसमें जौनपुर के विद्यालय का बजट लगभग 33.47 रूपये होता है। यह विद्यालय केन्द्रीय विद्यालय संगठन के मानक के अनुरूप परियोजना को लागू करते हुए प्रशासनिक ढांचा तैयार करेगा। इसके अन्तर्गत अपने जौनपुर के विद्यालय में 960 छात्र पढ़ाई करेगें और 63 अध्यापक एवं अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति होगी। जिससे इतने लोगों को स्थायी रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें। इसके अतिरिक्त निर्माण कार्य एवं अन्य सुविधाओं एवं गतिविधियों को पूर्ण करने में परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन केन्द्रीय विद्यालय संगठन इन केन्द्रीय विद्यालयों का संचालन करता है। जो मुख्य रूप से केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों, सेना एवं अर्धसैनिक बलों में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों एवं पिछड़े एवं दूर दराज क्षेत्र के बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा देता है।
भारत सरकार की नयी शिक्षा नीति-2020 के तहत सभी केन्द्रीय विद्यालय “पी०एम० श्री” विद्यालय की श्रेणी में नामित है। केन्द्रीय विद्यालय अपनी अच्छी शिक्षण व्यवस्था, आधुनिकतम ढांचागत निर्माण एवं शिक्षा में नवाचार के लिये पूरे देश में लोकप्रिय है। यह विद्यालय सी०बी०एस०ई० बोर्ड के अन्तर्गत संचालित होते है, और केन्द्रीय विद्यालयों का प्रदर्शन और परिणाम लगातार सबसे अच्छे रहते है। अन्त में पुनः मैं अपने शीर्ष नेतृत्व, शिक्षा मंत्रालय एवं उन सभी का जिन्होनें इस सपने को साकार करने में हर संभव मदद की उनका धन्यवाद देना चाहता हूं।
उक्त अवसर पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष श्याम मोहन अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिशचन्द्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, राजकेशर पाल, धमेन्द्र मिश्रा, विकास शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष मनोरमा मौर्या, प्रतिनिधि राम सूरत मौर्या, सभासद नन्दलाल यादव, बसन्त प्रजापति, सन्तोष मौर्या, पूर्व सभासद, शिव कुमार मौर्या, मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, डा० ब्रम्हेश शुक्ल कार्यालय प्रभारी, धर्मपाल कन्नौजिया उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!