पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर
जौनपुर। नगर के अधिकतर देशी/विदेशी मदिरा एवं बियर की दुकानों पर तय समय के बावजूद रात्रि 10 के बाद “होलनुमा” छेद एवं शटर के नीचे से शराब व बियर के शौकिनों को ओवर रेटिंग पर दुकानदार मुहैया करा रहे हैं, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मनमाने तरीके से मानक को ताख पर रखकर अपनी और अपने ठेकेदार की जेब गरम करते होंगे और कहीं ना कहीं इस ओवर रेटिंग से हुए मुनाफे का कुछ हिस्सा आबकारी विभाग को भी पहुँचाया जाता होगा तभी तो बेख़ौफ होकर रात्रि 10 बजे के बाद ओवर रेटिंग में बियर/शराब ग्राहकों को मुहैया कराया जाता हैं। आखिर क्यों और किसके शह पर मानक को ताख पर रखकर तय समय के बावजूद रात्रि 10 बजे के बाद बियर और शराब गद्दीदार धड़ल्ले से बेच रहे हैं।