टायर फटने से अनियंत्रित कार ट्रक में घुसी,दो लोगों की मौत, छह गंभीर

Share

मौत की कहर से फिर दहली जनपद भदोही

कार सवार में सभी थे कलाकार वाराणसी में करने गए थे छठ पूजा जागरण कार्यक्रम

पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवधन गांव के पास शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। टायर फटने से अनियंत्रित कार खड़े ट्रक (आयशर) में पीछे से जा भिड़ी। इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार चालक समेत दो की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए। कार सवार सभी लोग कलाकार बताए जा रहे हैं, जो वाराणसी में छठ पूजा पर जागरण कार्यक्रम करने गए थे। वहां से वह कानपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कानपुर नगर के रहने वाले आठ कलाकार छठ पूजा पर जागरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार से वाराणसी आए थे। गुरुवार की रात में कार्यक्रम खत्म होने पर सभी कार से कानपुर लौट रहे थे। ऊंज थाने के निकट नवधन में एनएच-19 पर टायर फटने से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी आठ घायलों को रेस्क्यू कर तत्काल सीएचसी डीघ भेजा। जहां चिकित्सकों ने सोवित (30) व निखिल वर्मा (22) को मृत घोषित कर दिया। जबकि राज, सनी, नेहा, सलोनी, आकाश सहित कुल छह लोगों को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया।
स्थानीय पुलिस ने मृतकों का शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई। वहीं ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़ फरार हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह ने कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों के परिवार वालों को सूचना दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!