जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र में इन दिनों जहां अनेक चोरी की घटना की बाढ़ सी आ गई है वहीं इन घटनाओं के पर्दाफ़ाश न होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं और हो भी क्यों न क्योंकि इनको हिरासत में लेते ही एक राजनेता का फोन आ जाता है और सभी आज़ाद हो जाते हैं ऐसे में पुलिस किकर्तव्यविमूढ़ हो जाती है। ग़ौरतलब है कि पोरई कलाँ गाँव में १२ से १४ अक्टूबर के बीच तीन बंद घर से चोरों ने लाखों का ज़ेवर और नक़दी समेत अन्य सामान उड़ा दिया, जिसमें आनंद कुमार सिंह के घर से लगभग पचास हज़ार के गृहस्थी के सामान और सुबास विस्वकर्मा के घर से लगभग पौने चार लाख का ज़ेवर और नक़दी चोरी हुआ था वहीं पड़ोस के राम प्यारे चौरसिया के घर से हज़ारों रुपये का घरेलू सामान पर चोरों ने हाथ साफ़ किया था। इसके अतिरिक्त सोंगर ग्राम में सलमान के यहाँ मानी कलाँ ग्राम में राजेंद्र मोदनवाल की मिठाई की दुकान में, बच्चन मणि तिवारी के मकान में चोरी करते आरोपित पकड़े गये और पुलिस के हवाले भी कर दिये गये जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। इन घटनाओं के आलावा जैगहाँ बाज़ार निवासी हरिराम यादव के घर भी पिछले वर्ष इसी माह में एक बड़ी चोरी हुई थी जिसमें उनकी लाइयेसेंसी बंदूक़ आदि चोर उठा ले गए थे इन घटनाओं में पर्दाफ़ाश तो दूर अनेक चोरी का मुकदमा भी पंजीकृत नहीं हुआ बताया जा रहा है फ़िलहाल इन घटनाओं का पर्दाफ़ाश न होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं और वहीं चोरी की घटना से लोग भयभीत हैं।
Related Posts
भरौली गोली कांड के मामले में चार साल बाद आया फैसला
- AdminMS
- May 1, 2024
- 0
बीती रात दुर्घटना में चार घायल, वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, ट्रक चालक फरार
- AdminMS
- September 12, 2024
- 0
कार्तिक पूर्णिमा का ऐतिहासिक मेला आज
- AdminMS
- November 14, 2024
- 0