टीलाराम सिंधल बिबलसर
जालोर – डूडसी में आयोजित जिला स्तरीय छात्रा वर्ग 14 वर्ष की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन समारोह मंगलवार को जगनाथ मठ नारणावास के महंत के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। विजेता एथलीटों पारितोषित व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदीप सिंह सियाणा थे अध्यक्षता भाजपा जालोर के पूर्व जिला अध्यक्ष रविन्द्र सिंह बालावत ने की जबकि व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह आकोली , भवर सिंह आडवाड़ा, डूडसी सरपंच प्रतिनिधि जोग सिंह आडवाड़ा, वचन सिंह राजपुरोहित, अभय सिंह डुडसी आदि थे। समारोह में अतिथियों का माला, साफा व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। प्रधानाचार्य अरशाद खान ने सभी आगुन्तको का आभार जताया। प्रतियोगिता संयोजक जबर खान व निर्णायक रूप सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता की जनरल चैंपियनशिप सर्वाधिक अंक हासिल कर बिबलसर की टीम ने जीती, दूसरे स्थान पर राउमावि डूडसी की टीम व तीसरे स्थान पर राज विधा मन्दिर डूडसी की टीम रही। बेस्ट एथलीट निर्मल कंवर लोदराऊ रही। मुख्य अतिथि प्रदीप सिंह सियाणा ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा नियमिय में रहकर अच्छा खेल खेलना चाहिए ताकि खेलो में उनको ओर अधिक उपलब्धि हासिल हो सके। रविन्द्र सिंह बालावत ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल अतिआवश्यक हैं। खेलो से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है। कमल सिंह ने कहा कि खेलो में हार जीत होती रहती हैं। जोग सिंह आडवाड़ा ने एथलीटों से राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने का आह्वान किया। मंच का संचालन शिवदत्त आर्य ने किया। इस अवसर पर उप सरपंच रणजीत सिंह आडवाड़ा, भीख सिंह, एसएमसी अध्यक्ष देवेंद्र पाल सिंह, पूरण सिंह डूडसी, चौपा राम देवासी, सुमेर सिंह, भबुता राम, हाकिम सिंह आदि मौजूद थे।
महंत ने दिया डूडसी विद्यालय में कंप्यूटर सेट –
महंत महेंद्र भारती ने डूडसी स्कूल में कंप्यूटर सेट देने की घोषणा की। कम्प्यूटर सेट देने पर सभी ने महंत महेंद्र भारती का आभार जताया। नारणावास. डूडसी में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता एथलीट व अतिथि।