कमरे में मोबाइल गेम खेलती मिलीं 14 नर्सें, सीएमएस ने लगाई क्लास

Share

इंस्टाग्राम चलाने और गप करते दिखीं नर्सें

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही। सौ शय्या अस्पताल में निरीक्षण के दौरान मोबाइल में गेम खेलते मिली 14 नर्सों, सीएमएस ने लगाई क्लास। सीएमएस को कई नर्स एक कमरे में मोबाइल में गेम खेलते, इंस्टाग्राम चलाने और गप करते दिखीं। जिसके बाद सीएमएस ने सभी को फटकार लगाई और सिर्फ हिदायत देकर छोड़ दिया। कहा कि ऐसी लापरवाही और काम के प्रति उदासीनता आगे से होने पर कार्रवाई होना तय है।
जिले के मुख्यालय के पास स्थित सौ शय्या अस्पताल में 18 नर्सों की तैनाती है। जिसमें फिलहाल चार नर्स लीव पर हैं। वहीं 14 नर्सों की बर्न यूनिट, डायलिसिस सेंटर, ड्रेसिंग कक्ष, प्लास्टर कक्ष सहित रैबीज इंजेक्शन लगाने की ड्यूटी है। इसके अलावा कुछ नर्सों की ड्यूटी अन्य स्थानों पर लगाई गई। अस्पताल में हर दिन 200 से 250 की ओपीडी होती है। ओपीडी कम होने से कई नर्स खाली रहती हैं, लेकिन सीएमएस के औचक निरीक्षण सभी 14 नर्स एक साथ एक कमरे में बैठकर गपशप कर रही थीं। सीएमएस को देख नर्स अपनी ड्यूटी की ओर जाने लगीं। ओपीडी का समय समाप्त होने के बाद सीएमएस ने सभी नर्स को ऑफिस में बुलाकर जिम्मेदारियों के निर्वहन की हिदायत दी और चेताया कि अगर आगे से ऐसा होगा तो सख्त कार्रवाई होगी। अस्पताल में हर दिन दिखती है लापरवाही
सौ शय्या अस्पताल भले ही अभी पूरी क्षमता से न चलता हो, लेकिन अस्पताल में धीरे-धीरे सुविधाएं सुदृढ़ हो रही है। अस्पताल में डायलिसिस यूनिट, बर्न यूनिट, टीबी अस्पताल, डिजीटल एक्सरे समेत तमाम सुविधाएं हैं। इसके अलावा ओपीडी भी होता है, लेकिन मजे की बात है कि इन सबके बाद भी तमाम स्वास्थ्यकर्मियों की यहां आए दिन लापरवाही देखने को मिलती है। यहां अक्सर नर्सों के गायब होने की शिकायत मिलती है। इसके अलावा तमाम चिकित्सक भी अक्सर ड्यूटी से गायब रहते हैं। अस्पताल के औचक निरीक्षण पर निकला था। जहां नर्सों की लापरवाही देखने को मिली है। पहली दफा में उन्हें हिदायत दिया है। अगर आगे ऐसे ही चलता रहा तो कार्रवाई भी होगी। – डॉ. सुनील पासवान, सीएमएस, सौ शय्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!