रक्तदान करके पेश किया सर् सैय्यद अहमद खान को खिराज ए अक़ीदत

Share

सर् सैय्यद डे पर मरीज़ों को बांटे फल

“अजवद कासमी”

जौनपुर। सर् सैय्यद डे पर ए.एम.यू ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन ने ज़िला चिकित्सालय में मरीज़ों और उनके तीमारदारों को फल वितरित किया। और साथ ही डॉ. सैफ़ हुसैन खान एवं डॉ. फ़ैज़ खान, डॉ. नदीम खान ने रक्तदान करके सर सैय्यद अहमद खान को उनकी 207वें जन्मदिन पर खिराज ए अक़ीदत पेश किया। ए.एम.यू ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन जौनपुर के अध्यक्ष डॉ. सैफ़ हुसैन खान ने कहा कि ज़िला अस्पताल में जो ग़रीब मरीज़ आते हैं उनके लिये फ़ल वितरण का कार्यक्रम किया गया और साथ ही सदस्सयों ने रक्तदान किया क्योंकि इस समय डेंगू की बीमारी चल रही है जिसके लिये प्लाज़्मा, प्लेटलेट, रक्त की आवश्यकता होती है इसके लिये हमारी एसोसिएशन काफ़ी सक्रिय है।

महासचिव शभासद शाहनवाज़ मंज़ूर ने कहा कि सर् सैय्यद अहमद खान का जन्म 17 अक्टूबर 1817 को हुआ उनका मिशन था कि क़ौम के बच्चों के एक हाथ में क़ुरआन और दूसरे हाथ में साइंस हो इसके लिये पूरे जीवन वोह प्रयासरत रहे आज हम लोगों को भी उनके मिशन को अपना मिशन समझकर लोगों को एक बार पुनः शिक्षा के बंधन में बांधने की आवश्यकता है तभी उनको सच्ची श्रंद्धाजली होगी। इस अवसर पर डॉ. फ़हीम खान, डॉ. मोहम्मद फ़ैज़, इंजी. क़ाज़ी फ़ैज़ अहमद, दानिश अब्बास, मोहम्मद आरिफ़ खान, आरिफ़ अब्बास, ग़ज़नफर अली, ज़फ़र अब्बास बॉबी, एजाज़ मेहंदी, आरिफ़ क़ुरैशी, मोहम्मद आबिद, साकिब सिद्दीक़ी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!