जेसीआई सिटी ने किया सीपीआर प्रशिक्षण सत्र और रक्तदान शिविर का आयोजन

Share

संवाददाता “पंकज जयसवाल”

जौनपुर। शाहगंज में मंगलवार को छात्र छात्राओं को सीपीआर देने की तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया। नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने सबरहद स्थित फरीदुल हक़ मेमोरियल पीजी कॉलेज में इस सत्र का आयोजन किया। जेसी सप्ताह के दूसरे दिन आयोजित सत्र में डॉक्टर सुनील दुबे ने बताया कि सही समय पर सीपीआर देकर मरीज को मौत के मुंह से निकाला जा सकता है। इसके अलावा संस्था ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 10 यूनिट रक्तदान हुआ।

सीपीआर प्रशिक्षण सत्र में डॉक्टर सुनील दुबे और आरके कॉलेज ऑफ नर्सिंग के उप प्रधानाचार्य डॉ सत्य प्रकाश अस्थाना ने कॉलेज के सैकड़ों छात्रों को डमी के जरिए सीपीआर देने की तकनीक बताई। छात्रों को बताया कि कोई दुर्घटना या मेडिकल इमरजेंसी होने पर सबसे पहले हेल्थ सपोर्ट या एंबुलेंस को कॉल करें। उसके बाद मरीज को देखें। हर्टबीट और सांस रुकी हो तो सीपीआर देते रहें। सीपीआर देने की प्रक्रिया हेल्थ सपोर्ट आने तक जारी रखें।

डॉ सुनील दुबे ने कहा कि सीपीआर की जानकारी नहीं होने की वजह से हर साल हजारों लोगों की असमय मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों कॉलेजों में इसका प्रशिक्षण दिया जाए ताकि आकस्मिक परिस्थिति में सामान्य लोग भी जरूरतमंद को सीपीआर देकर उसकी जान बचा सकें। संस्थाध्यक्ष राम अवतार अग्रहरि ने आगे भी ऐसे प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने की बात कही। कार्यक्रम संयोजक डॉ बालाजी राव ने आभार ज्ञापित किया।

इस मौके पर प्राचार्य डॉ तबरेज आलम, डॉ अनामिका पांडेय, निर्भय जायसवाल, जेसी सप्ताह चेयरमैन संदीप यादव, सह चेयरमैन आशीष सोनी, दीपक सिंह, रोहित गुप्ता, सुशील मोदनवाल आदि मौजूद रहे।

संस्था ने आरके हॉस्पिटल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

शिविर में 10 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर डॉ जेपी दुबे ने कहा कि रक्तदान करने से दूसरों की जान बचाने के साथ रक्तदाता का स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। कार्यक्रम संयोजक आशीष प्रीतम ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर तमाम जेसी सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!