जिला अस्पताल परिसर से दिन दहाड़े दो बाइक की चोरी से कर्मियों व मरीजों में हड़कम्प

Share

अस्पताल परिसर से एक ही दिन में दो बाइक चोरी की घटना बना चर्चा का विषय

जौनपुर। नगर स्थित जिला अस्पताल में दादा का इलाज कराने गए एक युवक की बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त घटना के संबंध में युवक ने बताया कि वह अपने दादा को दिखाने के लिए दोपहर 1.10 बजे जिला चिकित्सालय पहुंचा। इस दौरान युवक ने अपनी बाइक को अस्पताल परिसर में खड़ा कर दिया, जब वह अपने दादा को दिखाने के करीब 40 मिनट बाद अस्पताल से बाहर आया तो उसकी बाइक उक्त स्थान पर नहीं थी जिसकी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली तो उक्त युवक को ज्ञात हुआ कि उसकी बाइक चोरी हो गई है।

शातिर बाइक चोरों ने जिला अस्पताल कर्मी सहित मरीज को दिखाने पहुचे एक युवक की बाइक पर हाथ साफ किया। बता दें कि जिला अस्पताल में कार्यरत सुशील अग्रहरी की बाइक को शातिर चोरों द्वारा चोरी होना बताया जा रहा हैं। एक ही दिन में जिला अस्पताल से एक साथ दो बाइक का चोरी हो जाना चर्चा का विषय बना हुआ है।

बताते चलें कि नगर कोतवाली थाना क्षेत्र उमरपुर रूहट्टा के रहने वाले उज्वल तिवारी अपने दादा को दिखाने के लिए 23 अगस्त दोपहर 1.10 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक को अस्पताल परिसर में ही खड़ा कर दिया, जब वह अपने दादा को दिखाने के करीब 40 मिनट बाद अस्पताल से बाहर आए तो उनकी बाइक लापता थी। इसके बाद पीड़ित उज्वल तिवारी ने बताया कि उन्होंने बाइक चोरी के सम्बन्ध में कोतवाली पुलिस को लिखित सूचना दिया है। एक ही दिन में जिला अस्पताल परिसर से दो बाइक एक साथ चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है फिलहाल खबर लिखे जाने तक कोतवाली में बाइक चोरी होने के सम्बन्ध में अब तक सिर्फ एक तहरीर दी गई है।

बताते चलें कि जिला अस्पताल परिसर से पिछले 6 माह के दौरान करीब एक दर्जन के आसपास बाइक चोरी हो चुकी है, लेकिन किसी भी बाइक के चोरी होने का आज तक खुलासा नहीं हुआ है, जबकि जिला अस्पताल परिसर में कोतवाली पुलिस के जावन चक्रमण करते रहते, यही नहीं अस्पताल में पीआरडी गार्ड भी तैनात रहते हैं। उसके बावजूद चोर हमेशा जिला अस्पताल को ही अपना निशाना बनाते हैं और जिला अस्पताल परिसर में खड़ी बाइक चोरी कर ले जाते हैं। और वाहन स्वामी अपना सिर पीट कर रह जाता है कि पता नहीं अब उसकी चोरी हो गई बाइक मिलेंगी भी या नहीं मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!