पुलिस ने चलाया एंटी रोमियो अभियान, कइयों को दी चेतावनी
अनावश्यक विचरण कर रहे युवकों पर पुलिस की पैनी नज़र
रिपोर्ट “मोहम्मद अरशद”
जौनपुर/खेतासराय
उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एंटी रोमियो स्क्वाड दलों को दोबारा सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस प्रशासन पूरे तेवर के साथ अपराध को कंट्रोल करने में जुटा है। रविवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने एंटी रोमियो अभियान चलाते हुए मनचलों को कड़ी चेतावनी दी। शुरुआती दौर में एंटी रोमियो अभियान चलाया गया था। लेकिन बाद में यह अभियान सुस्त पड़ गया था। सीएम के कड़े तेवर से प्रशासन हरक़त में आ गया है । शासन से एंटी रोमियों अभियान चलाने का निर्देश मिलते ही रविवार को एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर थानाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाठक, महिला कॉन्स्टेबल अंतिम सिंह, राखी ने चौराहा पुलिस बूथ, गुलशन मार्किट, असलम कटरा, मछली मार्केट पूरे कस्बा में एंटी रोमियो अभियान चलाते हुए महिला और युवतियों को सुरक्षा का भरोसा देते हुए बेखौफ होकर आने जाने का विश्वास दिलाया। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक खड़े युवकों की जमकर क्लास लिया। इससे मनचलों में हड़कंप मचा रहा। सार्वजनिक स्थानों पर कइयों के लगी फ़टकार से युवाओं की टोली खिसकती देखी । इस दौरान कई बुजुर्ग महिलाओं को भी पुलिस टीम पानी का बोतल देते हुए नज़र आयी।