शोहदों को सख्त चेतावनी – त्योहार में खलल डालने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
केराकत, जौनपुर।
छठ पर्व के मद्देनज़र नगर व आसपास के बाजारों में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। रविवार को एंटी रोमियो टीम ने केराकत बाजार में फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों को सतर्क रहने की अपील की।
टीम ने बाजार क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहे युवकों को समझाते हुए चेतावनी दी कि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की अभद्रता या उत्पात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान शोहदों को चेतावनी कार्ड भी थमाए गए और दोबारा ऐसी हरकत करने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई।
एंटी रोमियो टीम ने बाजार में खरीदारी करने आई महिलाओं और बच्चियों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। टीम ने कहा कि छठ पर्व सामूहिक आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है, ऐसे में सभी से अपेक्षा है कि वे मर्यादित व शालीन व्यवहार बनाए रखें।
इस दौरान एंटी रोमियो उपनिरीक्षक बबन सिंह, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, महिला कांस्टेबल अनुपमा सिंह व आशा, तथा होमगार्ड रामविलास यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
